अवैध शराब पर नियत्रंण करेंः कमिश्नर

ललितपुर। मंडलायुक्त/जिले के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था प्रथम श्रेणी की रखें। जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारी तत्परता से कार्य करें।


 

कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के निर्धारित 71 एवं शासन द्वारा निर्धारित 18 बिंदुओं पर फरवरी तक की प्रगति की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया कि 90 प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। मंडल में जिला प्रथम स्थान पर है। बताया गया कि कोरोना वायरस के लिए जिले कंट्रोल रुम बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने आसपास या विदेशों से आए लोगों की जानकारी दे सकता है। इस पर आयुक्त ने कोरोना कंट्रोल रुम के फोन नंबर पर संपर्क किया तो फोन उठाने वाले सभी अधिकारी बैठक में ही उपस्थित थे। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में बताया कि जिले में 530 उचित दर की दुकानें संचालित हैं, इन दुकानों पर 273097 राशनकार्ड संबद्ध हैं। 245816 पात्र गृहस्थी व 27281 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। सभी को ई-पॉश मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मुख्यालय पर औसत 23.37 घंटे, तहसील स्तर पर 20.55 घंटे व ग्रामीण स्तर पर 18.38 घंटे औसत बिजली आपूर्ति की जा रही है। ब्रेकडाउन शीघ्र अटेंड किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है, सभी विभाग अपने लक्ष्यों को मार्च के अंत तक पूर्ण कर लें।
इस मौके संयुक्त विकास आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक लवकुश त्रिपाठी, मुख्य चिक्त्सिा अधिकारी डा. प्रताप सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डीएन सिंह, परियोजना निदेशक बलिराम वर्मा, जिला विकास अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी, सभी एसडीएम, जनपद/तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।